
जालंधर कैंट (गुलाटी)। जालंधर गढ़ा चौक पर सड़क हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए दोनों को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया। चंद्र चुघ निवासी गढ़ाने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे थे कि अचानक पीछे से आटो चालक ने टक्कर मारी और वह गिर गये और बुरी तरह घायल हो गए। जबकि आटो चालक मौका देख फरार हो गया। दोनों के चेहरे और बाजू पर चोटें आई हैं।