
जालंधर (वरुण)। भूर मंडी गली में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ-1 को सूचना मिली कि भूर मंडी में एक स्विफ्ट कार नंबर पीबी-01-बी-8476 खड़ी है। जिसमें अवैध शराब की पेटियां पड़ी हुई है। सीआईए स्टाफ-1 की टीम मौके पर पहुंच कार को कब्जे में लिया। कार से 36 पेटियां अवैध शराब की बरामद हुई। पुलिस ने कार मालिक की तलाशी शुरू कर दी है।