
जालंधर कैंट (गुलाटी)। बडिंग में नानकसर गुरुद्वारे के पास किरयाना स्टोर में एक व्यक्ति को चोरी करने वाले व्यक्ति को लोगों ने पकड़ कर पीसीआर के हवाले कर दिया।
इस मौके पर एसआई करनैल सिंह,हौलदार सुरजीत सिंह, कांस्टेबल गुरवख्श सिंह ने पहुँच कर अपनी जांच शुरू कर दी है और पीसीआर की टीम ने आरोपी को थाना कैंट में ले कर गए ताकि अगली कार्रवाई की जाए।