
जालंधर (वरुण)। थाना बावा बस्ती खेल के अंतर्गत आते पन्नू विहार में गत रात्रि में सिर पर रॉड मारकर 17 साल के युवक धर्मप्रीत की हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में पुलिस ने आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी सेखों ने बताया कि गत रात पन्नू विहार में न्यू राजन नगर के रहने वाला धर्मप्रीत उर्फ काका ड्राइवरी करता था। उसका दोस्त अजय कुमार अपने साले राज कुमार के साथ संजय कुमार नामक व्यक्ति के घर पर किराए पर रहता था। कुछ दिन पहले उसकी लड़ाई राज कुमार के साथ हुई थी। इस कारण मकान मालिक का घर छोड़ कर अजय कुमार का साला राज कुमार के घर रहने लगा था।
गत रात्रि जब अजय कुमार व उसके साला राज कुमार की आपस में कहासुनी हुई थी तो राज अजय के घर के बाहर अपने कुछ दोस्तों को लेकर पहुंच गया। इनमें मृतक धर्मप्रीत भी शामिल था। झगड़े के दौरान अजय कुमार ने धर्मप्रीत उर्फ काका के सिर पर रॉड मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।