
जालंधर कैंट (गुलाटी)। विधानसभा चुनावों को कुछ समय ही रहा गया और सभी पार्टियों ने अपने दांव पेच खेले शुरु कर दिये है और सबसे अधिक लोगों की नजर आप पार्टी के उम्मीदवार पर टिकी है। इसी के चलते सूत्रों के हवाले से खबर है कि कैंट में एक पूर्व पुलिस अधिकारी जो कि ओलपिंक भी है। आप पार्टी से कैंट हल्के से चुनाव लड़ सकते है। अगर ऐसा होता है तो कैंट में जो ओलपिंक के बीच मुकाबला हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस पूर्व पुलिस अधिकारी ने अपने पुराने खिलाड़ियों से सम्पर्क बनाने शुरु कर दिये है और अगर आप पार्टी से ओलपिंक आया तो कैंट हलके से विधायक प्रगट सिंह के लिए बड़ी दिक्कते पैदा हो सकता है। हालांकि पार्टी ने इस पूर्व अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्र बताते है कि जिस ओलपिंक का नाम आ रहा है वह पंजाब पुलिस में किसी बड़े पद पर तैनात रहा चुका है।