मुंगेर। बिहार के मुंगर में देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे प्रेमी की बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. घटना तारापुर अनुमंडल के असरगंज थाना क्षेत्र की है. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाया और उसकी जान बचाई. बताया जा रहा है कि यह युवक देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी भनक लग गई और उन्होंने उसे पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और जमकर उसकी पिटाई की. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने इस घटना की वीडियो बना ली और इसे वायरल कर दिया. हालांकि न्यूज़ 18 वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
मिली जानकारी के मुताबिक कामरान गांव का निवासी बलविंदर सिंह असरगंज के सादपुर गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था. सोमवार देर रात बलविंदर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा रहा था. इसी क्रम में सादपुर गांव के लोगों ने उसे बंधक बना लिया और बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह पिटाई की. घटना की सूचना मिलने पर असरगंज थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी कमल किशोर कौशल दल-बल के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया और थाने ले आए।
कमल किशोर कौशल ने इस संबंध में बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।