
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से कैंट को नो कैटलजोन बनाने के उद्देश्य से एसके यादव की अध्यक्षता में तोपखाना में डेयरियों पर कार्यवाही करते हुए 14 मवेशियों को पकड़ गौशाला भेजा गया।

जानकारी देते हुए एसके यादव ने बताया कि आज सुबह तोपखाना में चल रही दो डेयरियों पर कार्यवाही की गई जो कि डिफेंसलैंड पर थी। यादव ने बताया कि दोनों डेयरियों पर कार्यवाही करते हुए 14 मवेशियों को पकड़ा गया और डेयरियों में सामान भी जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि कैंट में ओर भी जो कुछ डेयरी रह गई है उन पर भी जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।