
जालंधर कैंट (गुलाटी)। विधायक प्रगट सिंह ने कैंट के वार्ड नंबर 6 तथा वार्ड नंबर 7 में खिलाड़ियों को स्पोर्टस किट दी गई। उन्होने वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत आते लाल कुर्ती में 50 हजार रुपये तथा वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत आते तोपखाना बाजार में 1.50 लाख रुपये का खेलों का सामान खिलाड़ियों को दिया गया। विधायक प्रगट सिंह ने कहा कि युवा वर्ग को नशे से दूर रखने तथा खेलो में रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से खेलों के प्रति उनको जागरुक किया जा रहा है। विधायक प्रगट सिंह ने कहा कि उनका यह क्रम जारी रहेगा और युवा वर्ग को खेलों के प्रति जागरुक करने के लिए हर सभंव कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जालंधर कैंट के प्रधान रोहित नाहर, पूर्व पार्षद सुरेश भारद्वाज, संजीव निश्चल, संजय कन्नोजिया, राजकुमार सोंधी, पवन कुमार, साजन अटवाल व अन्य मौजूद थे।