
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट बोर्ड द्वारा सब्जी मंडी ठेके पर देने के विरोध में आज सब्जी मंडी के दुकानदार कैंट बोर्ड कार्यालय में एकत्र हुए। उन्होने ठेका प्रथा के विरोध में रोष प्रकट करते हुए कहा कि कैंट बोर्ड सब्जी मंडी तथा फल मंडी ठेके पर देने जा रहा है। जिसके कारण उनकी दुकानों का किराया अधिक हो जायेगा तथा ठेकेदार अपनी मर्जी करते हुए उनसे अपनी मर्जी से किराया बसूलेगा। उन्होने कहा कि कोरोना के चलते वैसे भी काम नहीं है और उधर से कैंट बोर्ड ठेके पर मंडी देकर उनके साथ इंसाफ नहीं कर रहा है और हम गरीब लोगों के साथ धक्का कर रहा है। उन्होने कहा कि हम किसी भी कीमत पर ठेके पर मंडी देने नहीं देगे। इस सबंध में मंडी के प्रधान जुगनी ने कहा कि हम सीईओ साहिब से मिलने जा रहे है और उन को अपनी मजबूरी बतायेगे और ठेके पर न देने की गुहार लगायेंगे। सीईओ ज्योति कुमार ने कहा कि ठेके पर देने का मुख्य कारण मंडी वाले दुकानदार समय पर हमारे कर्मचारी को पैसे नहीं देते है और चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ते है दूसरा कई दुकाने खाली पड़ी है।