
चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 31 मार्च तक सभी स्कूल व कालेज बंद करने के आदेश दिए है। वहीं शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने नए आदेश जारी किया है कि अध्यापकों का शिक्षण संस्थाओं में आना अनिवार्य होगा।
इस संबंधी शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने कहा कि विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर अभिभावकों ने कई तरह के सवाल स्कूल प्रबंधकों से पूछने होते हैं व कई अन्य जरूरी कार्य भी स्कूलों में सम्पन्न होने हैं इसलिए शिक्षण संस्थाओं में अध्यापकों की उपस्थिति को यकीनी बनाया गया है। सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अध्यापक स्कूल जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 31 मार्च के बाद कोरोना की स्थिति को ध्यान में रख कर आगे का फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा लिया जाएगा।