
यूपी: रामपुर जिले में एक पति ने अवैध संबंध के शक के चलते पत्नी का प्राइवेट पार्ट को तारों से सिल दिया। पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि ग्राम ठिरिया विष्णु निवासी राकेश अपनी पत्नी वीनावती के साथ रहता है। राकेश को अपनी पत्नी पर बाहर किसी और व्यक्ति से अवैध संबंध का शक हुआ तो उसने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट को तार से सिल दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने पति के खिलाफ एफआईआर दर्जकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित महिला वीनावती का कहना है कि मेरे पति ने मेरे शरीर पर कई टांके लगाए। वह मेरे को पापी समझता है कि मैं ना जाने क्या कर रही हूं। जब मैं सो रही थी तो सुबह 6 बजे पति ने मेरे प्राइवेट पार्ट में टांके लगा दिए। उसने मेरी टांगे और हाथ पकड़ कर मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस कर टांके लगाए। मेरे पति ने शक की वजह से मेरे प्राइवेट पार्ट में तांबे के तार से टांके लगाए हैं।