
चंडीगढ़ः देश में कोरोना के केस रोजाना बढ़ रहे है। जिसको लेकर राज्य की सरकारें चिंता में है। इसी बीच पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने सभी स्कूल व कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है। पंजाब के स्कूल व कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही सरकार स्कूल व कॉलेज की परीक्षाएं रद्द करने की तैयारी कर रही है। इसके इलावा पंजाब सरकार ने कई बड़े फैसले लिए
मॉल में भी अधिकतम 1 बार में 100 लोग ही एकत्र हो सकेंगे। 11 जिलों में जहां पर कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है, में सोशल गैदरिंग तय कर दी गई है। सभी सिनेमा हॉल में लोगों के बैठने की क्षमता 50 प्रतिशत कर दी गई है। अंतिम संस्कार या भोग इत्यादि में अब 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। सभी जिलों में माइक्रो कंटैनमेंट पॉलिसी दोबारा लागू कर दी गई है। सभी अस्पतालों में कोविड बैड मुहैया करवाने के लिए कहा गया है। लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, होशियापुर, कपूरथला, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़ व मोगा में सरकारी दफ्तरों में भी पब्लिक डीलिंग को सीमित करने को कहा है। प्रतिदिन करोना टैस्ट के कम-से-कम 35000 टैस्ट करने को कहा गया है। मास्क न पहनने वालों का कोरोना टैस्ट होगा।