
नई दिल्ली। कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचाया है। लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर मुंबई महानगरपालिका ने नया फैसला लिया है। फैसले में किसी भी मॉल में प्रवेश करने के पहले नागरिकों को कोरोना टेस्ट करवाना होगा। बीना टेस्ट के मॉल में एंट्री नहीं होगी।
मुंबई महानगरपालिका ने अपने आदेश में कहा कि जो व्यक्ति कोरोना का टेस्ट नहीं करवाएगा उसे मॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी को रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना होगा। बीएमसी के कर्मचारी सभी मॉल के बाहर स्वाब लेने के लिए मौजूद रहेंगे। बीएमसी का कहना है कि मॉल आने वालों को या तो निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगा या फिर स्वैब टेस्ट कराना होगा। बीएमसी के मुताबिक, 22 मार्च से सभी मॉल में स्वैब कलेक्शन की सुविधा होना अनिवार्य होगा। बीएमसी के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च से सभी मॉल में स्वैब कलेक्शन की सुविधा होना अनिवार्य होग। इस उद्देश्य के लिए एक टीम प्रवेश द्वार पर नामित की जाएगी। उन्होंने कह कि एक बार जब कोई व्यक्ति मॉल जैसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाता है तो वह वायरस फैलाता है, सावधानी के तौर पर यह फैसला लिया गया है।