
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से सोफी पिंड बोचड़ी इलाके की साफ-सफाई करके वहां पर पौधारोपण की मुहिम को शुरु किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए सुनील कुमार ने बताया कि बोचड़ी इलाके को साफ करके उस जगह पर करीब 200 पौधे लगाये गये है और आगे फलदार वृक्ष भी लगाने का काम जारी है। सुनील कुमार ने बताया कि सोलड़ वैशट की सुविधा भी वहां पर दी गई है।