
जालंधर कैंट (गुलाटी)। थाना कैंट के एसएचओ अजैब सिंह ने कैंट थाना का चार्ज लेते हुए आज मीडिया से रूबरू होते हुुए कहा कि कैंट में किसी भी तरह के अपराधिक तत्वों को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होने कहा कि किसी भी अपराधिक तत्वों की सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जायेगा। उन्होने कैंट में यातायात समस्या सुधराने की बात कही गई और उन्होने सभी से अपील की कि सभी लोग मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंस बनाये ताकि करोना से बचा जा सके। इस पहले अजैव सिंह माडल टाऊन में तैनात थे।