
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकारी स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक मौजूदा शिक्षा सत्र में कोई परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया है। इन कक्षाओं के बच्चों को आकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोच किया जाएगा।
जानकारी अनुसार पहली से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों को स्माईल-1, स्माईल-2 एवं ‘आओ घर से सीखें कार्यक्रम’ के तहत किये गये आकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जायेगा। यह प्रोन्नति एक अप्रैल 2021 को की जाएगी और इसके लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी।