ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में वीते दिनों नकावपोश लुटेरों द्वारा शराब कारोवारी के दफ्तर से करीब 9 लाख रूपए की लूट की वारदात में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से कडाई से पूछताछ की है।जिसके आधार पर पुलिस टीमें पंजाब में दबिश दे रही हैं।पंजाब में भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। नकावपोश लुटेरों द्वारा वारदात में प्रयोग की गई कार का नंवर जाली निकला है। पुलिस की टीम ने कार के नंवर के आधार पर पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब पहुंची और कार के मालिक से पूछताछ की गई। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कुछ ऐसा नहीं लगा है। पुलिस द्वारा कार मालिक से की गई पूछताछ में सामने आया कि नकावपोशों ने लूट की वारदात में प्रयोग की गई कार को जाली नंवर लगाया हुआ था।
वहीं लुट के मामले में हिमाचल सरकार ने एसआईटी का गठन करके वारदात को सुलझाने के आदेश दिए हैं। जिसके आधार पर एसआईटी टीम ने कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस टीम द्वारा लुटेरों की तालाश में पंजाब में दविश दी जा रही है। गौरतलव है कि बीते सोमवार ऊना-धर्मशाला रोड पर स्थित शराब कारोबारी राणा एंड कंपनी के मालिक राजिंद्र राणा के दफ्तर पर सुवह करीब 8 वजे चार नकाबपोश लुटेरों ने गन प्वाइंट पर करीब 9 लाख रूपए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पंजाब नंबर की बलैनो कार में आए नकाबपोश युवकों ने लूट के बाद मौके से भागते समय चार राऊंड फायर करके दहशत पैदा कर दी थी जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत मेंआई और संतोषगढ़ की तरफ फरार हुए नकाबपोशों की धरपकड के लिए पुलिस टीम ने पीछा किया। लेकिन लुटेरे अन्य संपर्क मार्गों से होते हुए पंजाब की सीमा में प्रवेश कर गए ।सूत्रों के अनुसार युवक पंजाब नंबर की पीबी70ई-8751 गाड़ी मेंआए थे और जाते समय पंजाब की तरफ फरार हो गए। क्या कहते हैं एसपी ऊना
एसपी अर्जितसेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड के लिए पंजाब व अन्य क्षेत्रों में दबिश दी जारही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लुट के मामले के आरोपी पकडे जाएंगे।