
पंचायत में चलाया गया व्यापक सफाई अभियान
बददी/सचिन बैंसल: ग्राम पंचायत सनेड में पोषण पखवाडा के तहत सफाई अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य तौर पर पंचायत प्रधान रचना देवी मुख्य अतिथि के तौर उपस्थित हुई। सभी ग्रामीणों ने प्रण लिया कि संपूर्ण पंचायत को सफाई में अव्वल बनाया जाएगा ताकि यह एक आदर्श पंचायत बन सके। ग्राम पंचायत के उपप्रधान हरदेव सिंह छाबडी ने बताया कि साथ मे सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान में अहम तौर पर हिस्सा लिया। उन्होने हमारे साथ मिलकर सफाई की ओर साथ मे अपनी पंचायत को साफ सुथरा रखने के लिए अहम मुद्दे रखे। ग्राम पंचायत प्रधान रचना देवी ने कहा कि स्वच्छता ना केवल हमारे घर सडक़ तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है, यह देश ओर राष्ट्र की आवश्यकता होती है। इससे ना केवल हमारा घर आँगन ही स्वच्छ रहेगा पूरा देश ही स्वच्छ रहेगा। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत अभियान जो कि हमारे देश के प्रत्येक गांव और शहर में शुरु की गई है । जो देश के प्रत्येक गली गांव की प्रत्येक सडक़ों से लेकर शौचालय का निर्माण कराना और देश के बुनियादी ढांचे को बदलना ही इस अभियान का उद्देश्य है। इस मौके पर आंगनबाडी कार्यकर्ता निर्मला देवी की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई जिसमें कई लोगों प्रेमलता ,नीलम देवी ,सोचा देवी,राजकुमारी, अनु बाला,राजकुमारी ,बिना,जीतो देबी, मिना देवी, चरनजीत कोर, बार्ड मेम्बर्स पबन कुमार,निर्मल सिंह, नीना देवी, सिमा देवी,जसविंदर कोर, अंजू बाला, गुरमीत कौर आदि ने भाग लिया।
कैपशन-ग्राम पंचायत सनेड में स्वछता अभियान का शुभारंम करती पंचायत प्रधान रचना देवी व उपप्रधान हरदेव सिंह व ग्राम वासी।