
जालंधर कैंट (गुलाटी)। रामामंडी में पीएनबी बैंक में पैसे जमा करवाने आए व्यक्ति से अंजान व्यक्ति ने पैसे छीन भागने की कोशिश की और पकड़ा गया। कांग्रेसी नेता गुरनाम सिंह मुल्तानी ने बताया कि उसका कर्मचारी सुरिंदर कुमार दुकान की सेल 5.50 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने गया और लाईन में लगा था कि एक व्यक्ति उसके हाथ से पैसे छीन भागने लगा तो पैसे बिखर गए और शोर मचाने पर लोग उसके पीछे भागे और हरीश कुमार व सुरिंदर ने उसको काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गए युवक का नाम हरेंद्र कुमार निवासी बस्ती बावा खेल का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि मूलरुप से झारखंड का है।