
गांव खुसरोपुर में 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्पोर्टस पार्क का किया उद्घाटन
जालंधर कैंट (गुलाटी)। विधायक प्रगट सिंह ने 3 करोड़ रुपये की लागत से 6 गांवों में स्पोर्टस पार्क बनाने की बात कही है। उन्होने कल गांव खुसरोंपुर में 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्पोर्टस पार्क का उद्घाटन विधायक प्रगट सिंह द्वारा किया गया और 80 बच्चों को 2 लाख रुपये की लगात का स्पोर्टस का सामान दिया गया।

यह स्पोर्टस किट फुटबाल, हाकी के खिलाड़ियों को दी गई। उन्होने बताया कि नौजवानों की खेलों के प्रति जागरुक करने के लिए खेलों का सामान बांटा जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी को नशा पृवति से दूर रखा जा सके। उन्होने गांव धीना, संसारपुर, नंगल करार खा, मिठापुर, तथा खांमरा में स्पोर्टस पार्क बनाये जाएंगे। जिनमें सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद रहेगी। इस अवसर पर आशा पंच, संजीव कुमार, जसवंत सिह सहित अन्य मौजूद रहे।