
ऊना/सुशील पंडित: आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक ऊना के जिला परिषद हॉल में हुई जिस में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर, विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिस में रिमल शर्मा,ओर अंकित चोपड़ा विशेष तोर पर उपस्थित रहे,ये बैठक भायुमो जिला अध्यक्ष कमल सैनी की अध्यक्षता में हुई,आज इस बैठक में जिला भर से भायुमो मण्डल अध्यक्ष , मण्डल महामंत्रियों के इलावा कार्यकारणी सदस्य व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आप को बता दे कि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अमित ठाकुर पहली बार ऊना प्रवास पर आए।जिनका ऊना पहुचने पर युवा मोर्चा के कार्यकरतयो ने फूल मालाएं व भारत माता की जय उदघोष से किया । कार्यक्रम को शुरू करने से सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया गया और उस के साथ साथ वंदेमातरम का गायन किया गया।
इस मौके पर भायुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि
कोविड के दौरान आपने देखा होगा कि समाज सेवा सेवा एक संगठन और राजनीति को सेवा के साथ जोड़ने का काम अगर किसी ने किया है तो कोबिड के दौरान पूरे देश ने प्रदेश औऱ पूरे विश्व ने देखा है कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह गरीबों की मजदूरों की विधवाओं की महिलाओं की मदद की है उससे भारतीय जनता पार्टी ने एक चीज तो स्पष्ट की है कि हम राजनीति में राज करने के लिए राजनीति नहीं कर रहे दूसरी बात मिशन रिपीट की है हम लगातार आदरणीय जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व के अंदर चाहे 4 लोकसभा के चुनाब हो चाहे पूरे देश के अंदर सबसे ज़्यादा मत प्रतिशत किसी ने लिया है कांगड़ा के लोकप्रिय हमारे सांसद किशन कपूर जो लगभग 74% मत पड़े हैं उसके बाद डूबा इलेक्शन या धर्मशाला और पशाद की बात हो उसके उसके बाद पंचायत समिति की बात हो या जिला परिषद की बात हो या पंचायती नगर परिषद की बात हो भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक चुनाव को अपना मिशन की तरह उस चुनाव को लड़ा है अभूतपूर्व सफलता हमें पंचायत चुनावों में मिली है और सभी को लग रहा है चुनाव 2022 में हैं उसकी तैयारी जो भारतीय जनता पार्टी ने अभी से शुरू कर दी है जिस तरह से संगठन ने और मुख्यमंत्री ने एक नारा हिमाचल प्रदेश के अंदर दिया है की ग्राम सभा से विधानसभा नारे को धरातल पर उतारने के लिए बार-बार एक भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी जो चल रहा है बहुत समय से इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने प्रण हिमाचल प्रदेश में युवा मोर्चा ने प्रण लिया है इस नारे और मिथ्य को हम तोड़ेंगे हम हिमाचल प्रदेश में और दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार जयराम ठाकुर के में नेतृत्व हिमाचल प्रदेश मे सरकार बनाएंगे केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों को घर घर पहुंचाने के लिए हमारा आपका संगठन हमें भारतीय जनता पार्टी के संगठन का जो मॉडल है बो पूरा देश फॉलो कर रहा है पूरे देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी के मॉडल की धूम है और आदरणीय पवन राणा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में बूथ तक जाकर अपना बूथ सबसे मजबूत इस नारे को जिस तरह हमारी टीम है बनबुथ के किसान है वन बूथ की बहने हैं सदस्य हैं केंद्र सरकार की योजना है या प्रदेश सरकार की योजना उन योजनाओं को उन कार्यकर्ताओं के दम पर हमने बूथ तक पहुंचाएंगे और जन जन तक पहुंच जाएंगे युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का अग्रिम मोर्चा है युवा मोर्चा की भूमिका हमेशा ही पार्टी में अहम रही है जिस तरह से युवा मोर्चा ने काम किया है आगे भी युवा मोर्चा की भूमिका बहुत अहम रहने वाली है जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व में और संगठन पवन राणा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा मोर्चा सक्रिय रूप से भाग लेगा और निश्चित रूप से चार नगर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।