
लुधियाना। कोरोना संक्रमण ने फिर से अपने पैर तेजी से फैलाने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को जिले में कोरोना के 286 मामले मामले सामने आए हैं। जिसमें से 245 मामले लुधियाना और 41 मामले दूसरे जिलों और राज्यो से संबंधित हैं। वहीं दूसरी तरफ जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती दस संक्रमितों की मौत हो गई। जिसमें से छह लुधियाना, दो जालंधर, एक मोगा और एक नवांशहर से था।