
जालंधर कैंट (गुलाटी)। श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का फागुन महोत्सव 25 मार्च दिन वीरवार को मंदिर बजरंग भवन में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से सर्कीतन किया जायेगा और 12.30 बजे आरती पश्चात प्रसाद भंडारे का वितरण किया जायेगा।