
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी फैले एक साल से ज्यादा हो गया। वैक्सीन बना ली गई और व्यापक अभियान चलाकर करोड़ों लोगों को दी भी जाने लगी। जब धीरे-धीरे आम जिंदगियां पटरी पर आने लगनी चाहिए थीं, एक बार फिर यह महामारी सिर उठाने लगी है। हालात कुछ यूं बिगड़ रहे हैं कि कई जगहों पर फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है।
महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू का सहारा लिया जा रहा है। पंजाब के आठ जिलों में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य और जिला प्रशासन कड़े नियम लागू कर रहे हैं और वैक्सिनेशन को तेज करने की जरूरत पता लगने लगी है। शायद यही कारण हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई है जिसमें हालात पर चर्चा की जाएगी।
देश में पिछले कुछ हफ्तों में सबसे ज्यादा हालात महाराष्ट्र में बुगड़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में देश में सामने आए कुल मामलों में से 61% महाराष्ट्र के हैं। सोमवार को देश भर में 24,458 मामले सामने आए जो रविवार को मिले 26,386 मरीजों से कुछ कम रहा। हालांकि, आमतौर पर सोमवार को नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी जाती है जो इस सोमवार नहीं हुआ। पिछले हफ्ते सोमवार को इस हफ्ते से 9000 कम केस सामने आए थे।
वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास बेनेफिशियरी आईडी होनी चाहिए। यह आपको उस SMS में मिलेगी जो रजिस्ट्रेशन के बाद आया होगा। इसके अलावा वैक्सीन की डोज लगने के बाद आए SMS में भी यह ID होगी। आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए उसमें आपका मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो आपने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करते वक्त दिया था। सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका इस प्रकार है:
सबसे पहले ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।आरोग्य सेतु ऐप खोलेंगे तो टॉप बैंड में दायीं तरफ CoWIN का ऑप्शन नजर आएगा। उसपर टैप करें।अब नीचे चार विकल्प दिखेंगे, इनमें से Vaccination Certificate पर क्लिक करें।अगले स्टेप में आपसे बेनेफिशियरी आईडी पूछी जाएगी। इस एंटर करने के बाद आप GET CERTIFICATE पर क्लिक करें।वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आपके स्मार्टफोन में सेव हो जाएगा।
इसके लिए आप चाहें तो www.cowin.gov.in पर जाकर सबसे नीचे Get your COVID Vaccination Certificates के तहत दिए गए CoWIN ऑप्शन पर क्लिक करें।आपको रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन करने के बाद आपको सभी रजिस्टर्ड यूजर्स के नाम दिखेंगे।उनके आगे Action का कॉलम होगा।यहीं पर सर्टिफिकेट डाउनलोड क ऑप्शन पर क्लिक करके आप प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।आप चाहें तो सीधे https://selfregistration.cowin.gov.in/vaccination-certificate पर जा सकते हैं।यहां आपको केवल बेनेफिशियरी आईडी डालनी होगी और SEARCH पर क्लिक करना होगा।डीटेल्स मैच करने पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा।
अगर आपने वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के दौरान जो नंबर दिया था, उसी से डिजिलॉकर अकाउंट है तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को सिंक करा सकते हैं। इसके अलावा CoWIN ऐप से भी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए ऐप खोलकर बेनेफिशियरी आईडी डालिए और सर्च कीजिए। मैच होने पर सर्टिफिकेट डाउनलोड का ऑप्शन नजर आ जाएगा।
हालांकि, ऐसा नहीं है कि हालात सिर्फ महाराष्ट्र में चिंताजनक हैं। कम से कम 10 देशों या केंद्र शासित प्रदेशों में एक हफ्ते में मरीजों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़त देखी गई है। केरल, ओडिशा, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर बाकी पूरे देश में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है। महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में यह बढ़त दर्ज की गई। हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी कुछ बढ़त देखी गई है।
इस साल की शुरुआत में रोजाना 10 हजार केस सामने आ रहे थे जो अब 25 हजार तक पहुंच गए हैं। 8 से 15 मार्च वाले हफ्ते में पिछले हफ्ते के मुकाबले 38,714 मामले ज्यादा आए। यह 7 से 13 सितंबर के बाद वीकली केसेज में सबसे ज्यादा बढ़त है। वीकली केसेज 8 से 14 जून 2020 वाले हफ्ते के बाद से 8 से 14 फरवरी वाले हफ्ते में सबसे कम हो गए थे। उस वक्त हफ्ते भर में 77 हजार से थोड़ा ज्यादा केसेज दर्ज हुए थे।