
समाना: भाई की पत्नी पर तेल छिड़क कर आग लगाने के मामले में पुलिस ने 2 सगे भाइयों पर मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए ए.एस.आई. ने बताया कि पीड़िता ननजीत कौर पत्नी परमजीत सिंह निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बयानों के आधार पर पता चला है कि उसका जेठ उसे मकान में से निकाल कर वहां अपना कब्ज़ा करना चाहते हैं।
पति की गैर -हाज़री में उसे जान से मारने की नीयत के साथ उसके जेठ काला सिंह ने अपने थ्री-व्हीलर से तेल निकाल कर उस पर छिड़क दिया और आग लगा दी, जबकि दूसरे जेठ बलविन्दर सिंह ने वहां होने के बावजूद अपने भाई को ऐसा करने से नहीं रोका। महिला के पति की तरफ से मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के बाद झुलसी हालत में उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल दाख़िल करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।