
चंडीगढ़: पंजाबी फिल्म अभिनेत्री तेजिंद्र कौर व कांग्रेस नेता गुरसेवक सिंह औलख आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह और राज्य महासचिव हरचंद सिंह बरसट की उपस्थिति में पार्टी में ये बड़े चेहरे शामिल हुए। अभिनेत्री तेजिंद्र कौर हिंदी टी.वी. सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। तेजिंद्र कौर (तेजी संधू) अपने एन.जी.ओ. के माध्यम से समाज सेवा का काम भी कर रही हैं।