
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस एक बार तेजी से फैलता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में 24 हजार 492 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस महामारी से सोमवार को 131 लोगों की मौत हो गई. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 9 हजार 831 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 58 हजार 856 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या अब बढ़कर दो लाख 23 हजार 432 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 27 हजार 543 है. कल 20 हजार 191 लोग डिस्चार्ज हुए. देश में अबतक कुल तीन करोड़ 29 लाख 47 हजार 432 से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 983 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,77,569 हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले सोमवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि छह और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण के कारण मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,343 हो गई. ठाणे में संक्रमण के कारण मृत्युदर 2.29 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,61,649 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो गए हैं और संक्रमितों के ठीक होने की दर 94.26 प्रतिशत है. जिले में अभी 9,577 लोगों का उपचार चल रहा है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या 46,811 और मृतक संख्या 1,207 है।
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया और केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,031 बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तीन लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 4,966 है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 62 बनी हुई है. उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन ने अभी तक 2,94,094 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.71 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में सोमवार तक 11,923 स्वास्थ्य पेशेवरों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है और 45 साल से अधिक उम्र के 1,571 लोगों को टीका लग चुका है. कुल 3,686 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
मिजोरम में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,439 हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि जो दो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनकी आयु 60 वर्ष और 56 वर्ष है. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 12 संक्रमितों का उपचार चल रहा है और 4,417 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
मिजोरम में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99.51 प्रतिशत है. राज्य में अब तक संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है. राज्य में कुल 2,43,076 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हो चुकी है, जिनमें से 535 नमूनों की जांच सोमवार को हुई।
इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. ललजावमी ने बताया कि 46,201 लोगों को सोमवार तक कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई, जिनमें 13,144 वरिष्ठ नागरिक और 1,257 अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग हैं. उन्होंने बताया कि 10,112 स्वास्थ्यकर्मियों और 402 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,69,391 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,890 हो गयी है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 259 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 199 नये मामले आये।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,69,391 संक्रमितों में से अब तक 2,60,477 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 5,024 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को 510 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
कर्नाटक में कोविड-19 के 932 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से सात और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9.61 लाख हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,397 हो गई. राज्य में आज 429 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. बेंगलुरु शहर में सबसे अधिक 550 मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में अब तक कुल 9,61,204 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 12,397 लोगों की मौत हुई है और 9,39,928 लोग ठीक हो चुके हैं. कर्नाटक में वर्तमान में 8,860 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से, 8,735 रोगियों की हालत स्थिर है।
केरल में सोमवार को कोविड-19 के 1,054 नए मामले सामने आए और 11 मौतें हुईं. इन नए मामलों से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,92,673 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,407 हो गई. राज्य में आज कुल 3,463 लोग इस बीमारी से ठीक हुए, जिससे अब तक राज्य में कुल 10,60,560 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि 27,057 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में 1,43,461 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 4,152 राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्डों में हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 24 घंटों में 38,410 नमूनों की जांच की है और जांच की संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत है. अब तक, राज्य में 1,23,29,604 नमूनों की जांच हो चुकी है. वर्तमान में राज्य में 352 हॉटस्पॉट हैं।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में, सोमवार सुबह नौ बजे तक कोविड-19 के 147 नए मामले आने के साथ ही शहर में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 8.92 लाख के पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, 103 मरीज स्वस्थ हुए हैं और एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है. राज्य में उपचार करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या 1,443 है।