
नई दिल्ली। मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने अपने ट्वीट में कहा, ‘कोरोना के मद्देनजर यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करने से पहले विभिन्न राज्यों द्वारा जारी स्वास्थ्य दिशानिर्देशों को पढ़ लें.’
दरअसल, कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक के बाद कई राज्यों में दोबारा सख्ती कर दी गई है. संक्रमण को काबू करने के लिए कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू तो कहीं वापस लॉकडाउन लागने जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जबकि अधिकतर राज्यों ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की एंट्री के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. ऐसे में रेलवे भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए अधिक सर्तकता बरत रही है.
हाल ही में दिल्ली-मुंबई से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि जो भी यात्री होली में शामिल होने के लिए मुंबई या फिर देश के दूसरे प्रदेशों से बिहार आ रहे हैं, उनकी न सिर्फ थर्मल स्कैनिंग की जाए, बल्कि सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
रेलवे के अनुसार, ट्रेन में सफर करने से पहले यात्री जिस राज्य में जा रहे हैं उस राज्य के दिशानिर्देशों को एक बार जरूर पढ़ लें. इस समय हर राज्य में राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई है. कुछ राज्यों में एंट्री के लिए RT-PCR निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया है. ऐसा यात्रियों की सुरक्षा और कोरोना से मिलकर लड़ने के लिए किया गया है.