
बददी/सचिन बैंसल: देशभर में चल रही बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल का असर बद्दी में भी देखने को मिला ।जहां पीएनबी शाखा बद्दी व यूनियन बैंक की शाखा बद्दी के कर्मचारियों ने पीएनबी बैंक बद्दी के परिसर में इकट्ठे होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
पीएनबी बैंक के चीफ मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि पूरे देश भर में दो दिवसीय हड़ताल आज शुरू हो गई है। जिसमें उनका साथ किसान मजदूर एकता के साथ साथ देश भर की 84 ट्रेड यूनियन दे रही हैं ।उन्होंने बताया कि सरकार कुछ बैंकों का निजीकरण करने का सोच रही है जो कि 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएंगे जिनका वह विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बैंकों का निजीकरण ही करना था तो आज से 50 साल पहले सरकारी बैंकों को खोला ही क्यों था । उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी नीतियां जनता के लिए आती हैं केवल सरकारी बैंक ही उन्हें जनता तक पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी बैंक में मात्र ₹0 से बैंक अकाउंट खोल दिया जाता है जबकि वहीं अगर प्राइवेट बैंक में खाता खुलवाना हो तो 10000 रुपये चाहिए । अगर व्यक्ति निजी बैंक में खाता खुलवा लेता है और किसी कारणवश वह व्यक्ति 10000 रूपये एक महीने खाते में नही रख पाता तो लगभग 236 रुपये इंसफिशिएंट बैलेंस के नाम पर काट लिए जाते हैं ।उन्होंने कहा कि सरकार अभी एक योजना लेकर आई थी जिसमें रेहड़ी फड़ी वालों को 10000 रुपये का लोन दिया जाना था लेकिन अगर यह बैंक निजीकरण हो जाते हैं तो वह लोन तो जनता को नही मिलेंगे बल्कि जनता को 10000 रुपये लेकर आने होने बैंक में खाता खुलवाने के लिए। उन्होंने कहा कि इस निजी करण को रोकने के लिए पूरे भारतवर्ष में दो दिवसीय हड़ताल है जिसमें सोमवार और मंगलवार को सभी सरकारी बैंक बंद रहेंगे। इस मौके पर बैंक मैनेजर तरुण कुमार, रोहित शर्मा, प्रेम शंकर ,संजीव कुमार, पवन कुमार ,विजय कुमार, अक्षित ,नरेंद्र चौहान ,हेमराज और योगेश कुमार मौजूद रहे।