
जालंधर (वरुण)। जालंधर के पंजाब एवेन्यू लद्देवाली रोड से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां चोरों ने एक घर पर धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने 5 तोले सोना समेत ज्वैलरी और कैश पर हाथ साफ कर दिया है।

पीड़ित सुमेश सैनी ने बताया कि रविवार शाम को वे अपने परिवार के साथ अपनी बहन के घर गए थे। वापस आए तो देखा कि घर के दरवाजों के ताले टूटे हैं। घर में जाकर देखा, तो सारा सामान बिखरा पड़ा है।
इस घटना की सूचना थाना रामामंडी की पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।