
कोई घर अब ऐसा नही रहेगा जिसका अपना नल न हो
ऊना/सुशील पंडितः नगर पंचायत टाहलीवाल के वार्ड 2 लम्बे समय से पीने के पानी की समस्या के निपटारे हेतु एक पेयजल योजना लगाई जा रही है जिसका भूमिपूजन एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने विधिबत रूप से किया । इस पेयजल योजना का लाभ वार्ड 2 , वार्ड 3 की जनता को होगा जिससे लगभग 300 परिवारों को लाभ मिलेगा । इस अवसर पर प्रो राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से हरोली में कोई भी घर अब ऐसा नही रहेगा जिसमे पीने का पानी हर घर तक पंहुचाने के लिए मुफ्त में नल लगाए जा रहे है जिसके लिए जितना भी खर्च होगा वह सरकार उठा रही है व यहाँ पर ट्युवेलो की जरूरत है वहा पर ट्युवेल लगाए जा रहे है ताकि जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े । उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार दिल खोलकर धन हरोली को दे रही है व जिसका लाभ हरोली की जनता उठा रही है आज घर द्वार पर ही सरकार सुविधाए उपलब्ध करवा रही है ।
इस मौके उन्होंने युवाओं के लिए जिम व एक सामुदायिक भवन बनाने के साथ साथ एक पार्क बनाने के लिए पैसा देने की घोषणा भी की व कहा कि इन कार्यो को अप्रैल माह में सरकार से धन उपलब्ध करवा कर शुरू कर दिया जाएगा । इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अर्जुन सिंह , नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार मल्ली , उपाध्यक्ष राज कुमारी , पार्षद पूनम , पार्षद सुषमा देवी , कमलजीत सिंह , अमरजीत सिंह , प्रीतम सिंह , रघुनाथ सिंह , अशोक कुमार ,विपन कुमार , महादेव सिंह ,राजीव राणा , संजीव धीमान , ईशु कंवर , अवतार सिंह , सोढ़ी राम सहित अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद थे ।