
ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव पंजुआणा में दो संपर्क मार्गो का भूमिपूजन हिमाचल उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने रविवार को किया। गांव पंजुआणा के किन्नूवाल मोहल्ला तथा प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गुरुद्वारा श्री टाहलीसाहिब अब पक्की सड़क के साथ जुड़ेंगे। धार्मिक स्थल तक पहली बार पक्की सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन होने से अब स्थानीय लोगों के साथ-साथ डेरा संचालक को भी पक्की सड़क बनने की आस जगी है। भूमिपूजन के उपरांत प्रो. राम कुमार ने श्रीटाहलीसाहिब गुरुद्वारा में शीश नवाया। जहां डेरे के संचालक बाबा मोता सिंह ने उन्हें सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। प्रो. राम कुमार ने कहा कि उक्त धार्मिकस्थल गुरुद्वारा श्री टाहलीसाहिब मुख्य संपर्क मार्ग से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और स्थानीय लोगों की काफी श्रद्धा इस धार्मिक स्थल में है। लेकिन इस धार्मिक स्थल तक जाने वाला एकमात्र रास्ता ही कच्चा था और बारिश होने पर इस रास्ते से आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता था। डेरा संचालक मोता सिंह व स्थानीय लोगों ने इस रास्ते को पक्का करने की मांग उठाई थी, जिसे अब पूरा कर दिया जाएगा।
इसके अलावा पंजुआणा गांव के किन्नूवाल मोहल्ला में भी नई सड़क का निर्माण किया जाएगा।नगर पंचायत टाहलवाल में नई पेयजल योजना का शिलान्यास प्रो. राम कुमार ने रविवार को किया। इस योजना के शुरू होने से क्षेत्र के 300 परिवारों को लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र के लोगों को अब पेयजल की किल्लत नही सताएगी। प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। जिसके अंतर्गत इस पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि गर्मियों के दिनों में टाहलीवाल के लोगों को कई दफा पेयजल की किल्लत होती थी। लेकिन अब इस पेयजल योजना के बन जाने से लोगों की यह समस्या दूर होगी।