
मानव अस्पताल ने लगाया तीसरा रक्तदान शिविर
नालागढ़/सचिन बैंसल: मानव अस्पताल नालागढ़ की ओर से तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 85 लोगों ने रक्तदान किया। रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ की टीम ने रक्त एकत्रित किया।
शिविर में गौ रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष डीडी राणा, प्रदेश महासचिव आतिश राजदेव, ब प्रदेश सचिव धर्म सिंह, संदीप कुमार, सोनू, डिंपल, अरूण चंदेल, अधिवक्ता शशि कौशल, लक्की, सुमीत, प्रिंस, गिन्नी , बीर सिंह सैणी, धीरज कुमार, रजनी, अंजली, किरण, प्रदीप सैणी, तरण, रिंकू चौधरी, सुरेंद्र, अशोक, विशाल, हरिश, ऋषभ शर्मा समेत 85 लोगों ने रक्तदान किया।
इससे पूर्व मानव आस्पताल के संचालक डॉ. शशि सौरव ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होने रक्तदान करने वाले लोगों का अभार जताते हुए कहा कि ऐसे ही रक्तदान शिवरों में हम सब को बढ़ढ़ चढ़ढ़ कर सहयोग देना चाहिए। किसी भी जरूरतमंद को समय पर खून न मिलने में कोई परेशानी न आए हम सब के सहयोग से ही ब्लड बैंको में ब्लड पर्याप्त मात्रा में पूरा होगा। ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ, रौली अग्रवाल ने कहा कि खून देने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। एक स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह के बाद रक्त दान करना चाहिए। 24 घंटे के भीतर खून तैयार हो जाता है। इस मौके पर डॉ. शशि सौरव, इंद्रजीत सिंह, गौ रक्षा दल प्रदेश अध्यक्ष डीडी राणा, धर्म सिंह, संदीप कुमार समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।