
संस्था के नये कार्यालय का एएसपी नरेन्द्र कुमार ने रीबन काटकर किया उद्घाटन
बददी/सचिन बैंसल। श्री भगवान महाबीर धर्मार्थ औषधालय द्वारा नि:शुल्क चलाई जा रही डिस्पेंसरी एवं टेस्टिंग लैब के नये कार्यालय का उदघाटन मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नेरन्द्र कुमार ने पूजा अर्चना के बाद शुभारम्भ किया। मुख्य ट्रस्टी एवं संस्था के संचालक राजिन्द्र गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि 15 वर्ष पहले आम जनसहयोग से किराये के मकान में शुरू की गई डिस्पेंसरी आज बददी वासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर केवल 20 रूपये की ओपीडी बनाई जाती है तथा सभी प्रकार की दवाईयां मरीजों को नि:शुल्क प्रदान की जाती है। इसके इलावा अनेक प्रकार के मरीजों के टेस्ट भी लागत कीमत पर किये जाते हैं। मुख्य अतिथि एएसपी नरेन्द्र कुमार ने ट्रस्ट के संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि संस्था मानव सेवा में किया जा रहा सबसे उत्कृष्ठ कार्य यहां किया जा रहा है जहां हर जरूरत मंद मरीज को नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान की जाती है। उन्होंने प्रशासन की ओर हर सम्भव मदद संस्था को देने का आश्वासन भी दिया।
- नये कार्यालय के उदघाटन अवसर पर विशेष तौर से रखे गये श्रीखाटू श्याम जागरण का दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। वहीं दून के पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी एवं दानवीर राजिन्द्र गर्ग संचालक, नरेन्द्र जैन, पवन गर्ग चन्डीगढ, विपन गर्ग पंचकुला, आकाश जैन दिल्ली, रामसिंह बिल्लांवाली, अजय चौधरी संडोली, अशोक गर्ग, विनोद गर्ग, अनिल मोदी, दीपेन्द्र सिंगला, कवन्द्रि सिंगला आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।