
ऊना/सुशील पंडितः नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा के कांग्रेसी समर्थक पार्षदों ने नगर परिषद में भ्रष्टाचार के आरोप जड़ते हुए जिला प्रशासन को एक शिकायत पत्र सौंपा है। कांग्रेस समर्थित पार्षदों रितु बाला और हरप्रीत कौर ने कहा है कि नगर परिषद में कुछ ऐसे कामों को भी मुकम्मल कर दिया गया है, जिनकी अभी टेंडर ही नहीं किए गए।
पार्षदों का आरोप है कि 8 फरवरी 2021 को नगर परिषद द्वारा टेंडर पर कॉल किए गए थे। जिनमें कुल 8 कामों का विवरण दिया गया। लेकिन इनमें से तीन काम तो पहले ही कर दिए गए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में फर्जीवाड़ा यहीं तक नहीं रुका। 3 मार्च 2021 को डी-क्लास ठेकेदारों को इन कामों के अवार्ड के लिए बुलाया गया था। लेकिन हैरत की बात है कि ठेकेदारों को उन कामों के लिए बुलाया गया, जो काम पहले से ही मुकम्मल कर दिए गए हैं।
कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि जब वह इस धांधली को उजागर करने के लिए नगर परिषद कार्यालय पहुंची तो वहां पर कार्यकारी अधिकारी ने टेक्निकल रीजन का हवाला देते हुए इन टेंडर्स को मुल्तवी कर दिया। कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि जब कोई काम किसी ठेकेदार को अवार्ड ही नहीं किया गया, तो उसने बिना अवार्ड के वह काम मुकम्मल कैसे कर दिया। कांग्रेसी पार्षदों रितु बाला और मनप्रीत कौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, जिलाधीश उना राघव शर्मा और ऊना सदर के कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा को मांग पत्र भेजकर नगर परिषद में चल रही इस धांधली की जांच करने की मांग की है।