
कपूरथला (चंद्रशेखर कालिया)। शिव सेना हिन्द यूथ विंग की आयोजित एक बैठक के दौरान शिव सेना हिन्द युथ विंग के राष्टीय उपाध्क्षय दीपक छाबड़ा ने शिव सेना हिन्द यूथ विंग के राष्टीय अधक्ष्य इशांत शर्मा के दिशानिर्देशों के अनुसार शिव सेना हिन्द यूथ विंग की पंजाब प्रदेश इकाई और जिला इकाई को तत्काल रूप से भंग कर दिया है।
शिव सेना हिन्द यूथ विंग के मुख्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान दीपक छाबड़ा ने यह आदेश दिए। उन्होंने कहा कि संगठन में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।एक सप्ताह के अंदर ही एक बैठक बुलाकर युवा सेना का गठन कर नई कार्यकारिणी का एलान किया जाएगा।