
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से आवारा मवेशियों पर अपना सख्त रवैया अपनाते हुए 12 आवारा मवेशियों को पकड़ा है। इस बात की जानकारी देते हुए कैंट बोर्ड अधिकारी एस.के. यदाव ने बताया कि उनकी टीम ने कैंट में घूम रहे 12 आवारा मवेशियों को पकड़ा गया है। उन्होने बताया कि कैंट में अब आवारा मवेशियों पर कार्यवाही जारी रहेगी और कैंट को जल्द ही नौ-कैटल जोन बनाया जायेगा। उन्होने बताया कि अब तोपखाना बाजार में बनी डेयरियों व आवारा मवेशियों पर भी जल्द कार्यवाही की जायेगी।