
यूपीः सीएम योगी आदित्यनाथ ने अतिक्रमण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सड़कों पर धार्मिक स्थल के नाम पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि सभी मंडालायुक्तों और जिलाधिकारियों को 14 मार्च तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश भी दिए गए हैं। ये भी बताना होगा कि इस आदेश के बाद कितने सार्वजनिक स्थलों को हटाने के निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किए हैं और कितनों पर कार्रवाई की गई है।