
जालंधर (वरुण)। थाना 8 की पुलिस ने किशनपुरा चौक पर नाकाबंदी दौरान एक्टिवा सवार युवक से नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद की है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गौरी पुत्र परमजीत सिंह निवासी न्यू गांधी नगर के तौर पर बताई जा रही है। थाना 8 के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी बिना नम्बर की एक्टिवा पर सवार होकर जा रहा था। गुरप्रीत से 120 कैप्सूल और 150 नशीली गोलियां बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।