
नई दिल्लीः होली पर अगर आप अपने घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। आप सस्ते में हवाई सफर कर सकेंगे। सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) की क्षेत्रीय सहायक एयरलाइंस कंपनी, एलायंस एयर (Alliance Air) अपने यात्रियों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत यात्री केवल 999 रुपये में हवाई सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। Alliance Air के इस ऑफर के तहत 60,000 सीटों की बुकिंग हो सकेगी, जिसकी कीमत 999 रुपये रहेगी।
यह फ्लाइट नाॅन मेट्रो सिटीज के लिए है। कंपनी का यह ऑफर दिल्ली और जयपुर/प्रयागराज, हैदराबाद और बेल्गम, अहमदाबाद और कांडला, बेंगलुरू और कोच्चि/कोझिकोड रूट्स के लिए है।
Alliance Air का यह सेल दो दिन के लिए ओपन होगी। इसकी शुरूआत कल यानी 13 मार्च से होगी जो कि 15 मार्च तक चलेगी। 13 से 15 मार्च तक दौरान बुकिंग कराने वाले यात्री 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच यात्रा कर सकेंगे।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि एलायंस एयर बजट फ्रेंडली हवाई टिकट उपलब्ध करा रही है। इससे आम जनता को लग्जरी फ्लाइट में सफर करने का मौका मिलेगा। इस आॅफर में पहले आओ पहले पाओ के तहत बुकिंग होगी।
एलायंस एयर की नई फ्लाइट्स
हाल ही में एलायंस एयर और प्राइवेट एयरलाइंस विस्तारा (VISTARA) ने नई फ्लाइट शुरू करने की अनाउंसमेंट की है। जहां एलायंस एयर दिल्ली-देहरादून-पंतनगर रूट (Delhi-Dehradun-Pantnagar flight) पर फिर से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है।