
लुधियानाः कुछ दिन पहले जहां जिला पुलिस ने टिब्बा रोड के इलाके में चल रहे एक अंतर्राज्यीय देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए मौके से 10 के करीब महिलाओं व पुरुषों को गिरफ्तार किया था, वहीं इसी तरह की कार्रवाई को अंजाम देते हुए थाना मोती नगर पुलिस ने जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली आंटी सहित 3 महिलाओं व एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना मोती नगर के इंचार्ज इंस्पैक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टिब्बा रोड की रहने वाली एक महिला घोड़ा कालोनी में बनी झुग्गियों में प्रवासी महिलाओं को बुलाकर उनसे देह व्यापार का धंधा करवाती है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए महिला पुलिस के साथ पुलिस टीम ने छापेमारी की तो मौके पर पुलिस ने आंटी रानी, प्रीत कौर निवासी टिब्बा रोड, डॉली निवासी गुरु अर्जुन देव नगर व करन साहनी निवासी गुरु अर्जुन देव नगर को गिरफ्तार कर लिया जिनके खिलाफ़ इमोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रमुख इंस्पैक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच दौरान सामने आया कि आंटी रानी प्रवासी महिलाओं को ही इस धंधे में शामिल करती थी और पूरा रैकेट झुग्गियों में ही चलाती थी जहां ट्रांसपोर्ट नगर से संबंधित बाहरी राज्यों के चालक और हैल्पर आदि ग्राहकों के रूप में पहुंचते थे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।