
नई दिल्लीः कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच बीएमसी (BMC) ने नियम कायदे दुरुस्त किए हैं। नए नियमों के मुताबिक मुंबई में अब होम क्वारंटीन से गायब रहने पर पुलिस केस दर्ज किया जाएगा। इसके साथ 5 ज्यादा संक्रमण की स्थिति में कोरोना मरीजों वाले फ्लैट्स को नोटिस बोर्ड पर इसकी जानकारी देनी होगी। जो लोग होम क्वारंटीन में लापरवाही करेंगे और गायब पाए जाएंगे, उन्हें संस्थागत रूप से क्वारंटीन किया जाएगा। बीएमसी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के 90 फीसदी मामले ऊंची इमारतों और बिल्डिंगों से आ रहे हैं।