
ऊना/ सुशील पंडित: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत औधोगिक क्षेत्र बेला बाथडी में इंटक युनियन द्बारा मंहगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय इंटक संगठन सचिव जगतराम शर्मा, जिला महासचिव नरेश ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। कामरेड जगतराम शर्मा ने केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर, पैट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर आम वर्ग की कमर तोड दी है। गरीब व्यक्ति को दो वक्त की रोटी जुटाने में परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।जगतराम ने मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर भडास निकालते हुए कहा कि मोदी सरकार द्बारा 44 श्रम कानूनों को 4 श्रम कोड में तब्दील किया जा रहा है। बदले श्रम कानूनों के अनुसार हायर एंड फायर की नीति उधोगपतियों द्बारा अपनाई जाएगी ऐसी स्थिति में मजदूरों की आवाज सुनने वाला श्रम विभाग भी गूंगा हो जाएगा। इन श्रम कोडों से मजदूरों का लगातार शोषण होगा। नरेश ठाकुर ने कहा कि ऐसे श्रम कार्यलयों पर ताले लगा देने चाहिए यहां हर बार कामगार को तारीख पर तारीख देकर शांत कर दिया जाता है। और न्याय कभी नहीं मिलता है। श्रम अधिकारी पूंजीपतियों के साथ मिलकर कामगारो की भावना को ठेस पंहुचा रहे हैं।इस मौके पर हरोली ब्लॉक इंटक युनियन के प्रधान अनीश कुमार, महासचिव गोविंद ठाकुर, कोषाध्यक्ष विजय राणा, महासचिव जीके गौतम, मिंटू, जस्सी, ओंकार, मंगू राम मौजूद रहे।