
नई दिल्ली। अगर आप भी अक्सर ऑनलाइन कंपनियों से खाना ऑर्डर करते हैं तो यह खबर आपकों चौंका सकती हैं। दरअसल एक महिला ने अपने घर ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो से खाना ऑर्डर किया। समय पर खाना नहीं पहुंचने पर महिला ने उसे लेने से इनकार कर दिया तो आरोपी डिलिवरी ब्वॉय ने गुस्से में आकर उसके चेहरे पर पंच दे मारा। महिला ने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उसके नाक से खून बहता हुआ देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स का डिलिवरी ब्वॉय पर गुस्सा फूट गया।
Video
https://www.instagram.com/tv/CMOJo0XnfET/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
अपने इस वीडियो में बेंगलुरु की ब्यूटी इंफ्लूएंसर हितेशा चंद्राणी ने जोमैटो डिलिवरी बॉय पर फिजिकली अब्यूज करने के आरोप लगाए हैं। हितेशा ने बताया कि उन्होंने 9 मार्च को शाम 3.30 बजे ऑर्डर प्लेस किया था लेकिन उन्हें ये ऑर्डर 4.30 बजे शाम को मिला। ऑर्डर टाइम पर नहीं मिला इसलिए उन्होंने कस्टमर सपोर्ट को फोन करके ऑर्डर कैंसिल कर दिया। इसी दौरान डिलिवरी ब्वॉय उसके घर खाना लेकर पहुंच गया। महिला ने बताया कि उसने आधा दरवाजा खोलकर जैसे ही खाना लेने से इनकार कर दिया डिलिवरी ब्वॉय गुस्से में आकर जबरदस्ती घर के अंदर घुसा और मुझे एक घूंसा नाक पर मार दिया। इसके बाद वह वहां से भाग गया।
इस घटना के बाद जोमैटो ने सफाई देते हुए महिला से माफी मांगते हुए आरोपी के खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं। हमारे स्थानीय रिप्रेजेंटेटिव जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे। हम पुलिस जांच से लेकर मेडिकल केयर तक सभी बातों में आपकी मदद के लिए साथ रहेंगे। जोमैटो ने कहा कि इस घटना के हम बेहद ही शर्मिंदा है । वहीं वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी की मांगी की है। एक यूजर्स का कहना है कि इस घटना ने मुझे पूरा हिला दिया। वीडियो सोशल मीडिया प काफी वायरल हो रहा है।