
अमृतसर: अमृतसर में कोरोना का कहर एक बार फिर से तेज होता नजर आ रहा है। मिली जानकारी अनुसार आज यानी बुधवार को सुबह 12:00 बजे तक हुए टेस्टों में जिले के सरकारी स्कूलों के 14 विद्यार्थी तथा 4 अध्यापक पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ अभी बाकी कई लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। आज आए पॉजिटिव लोगों में लोपोके के 8 विद्यार्थी, ढुलका के 4 विद्यार्थी, जंडिआला के 2 विद्यार्थी वहीं चाविंदा कलां के 4 अध्यापक पॉजिटिव निकले है। स्कूल में कोरोना के केसों को देखते हुए स्कूलों को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है।