
मुम्बई। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र के जलागांव में जनता कर्फ्यू को एलान किया गया है. जलगांव के जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया कि 12, 13 और 14 मार्च को जिले में जनता कर्फ्यू रहेगा. जनता कर्फ्यू के दौरान अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा.
न्यूज एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, जलगांव डीएम अभिजीत राउत ने जनता कर्फ्यू को लेकर नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि जलगांव नगर निगम में 11 मार्च को रात 8 बजे से 15 मार्च को सुबह 8 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र सीएमओ ने एक बयान में कहा था कि राज्य के जिन 36 जिलों में चार जनवरी और 15 फरवरी के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है उनमें जलगांव भी शामिल है.
इससे पहले महाराष्ट्र के लातूर के जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते 27 और 28 फरवरी को यहां जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. गौर हो कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 84.04 प्रतिशत नए मामले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक से हैं.