
कपूरथला (चंद्रशेखर कालिया)। एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों पर अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम के तहत एसपी (डी) विशालजीत सिंह, डीएसपी (डी) सर्बजीत राय के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ पुलिस ने पिस्तौल की नोक पर शालीमार ऐविन्यू में फायनांस कंपनी से लाखों रूपये की लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को 315 देसी बोर व 20 हजार की नकदी सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंधी प्रैसवार्ता में जानकारी देते हुए एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि बीती 11 फरवरी को फूशन माईक्रो फायनांस प्राईवेट लिमिटड शालीमार बाग के समीप दुकान से पांच व्यक्तियों ने रिवाल्वर की नोक पर अलमारी की चाबी लेकर उसमें से 3 लाख 85 हजार रूपये, दो मोबाइल फोन, एक लैपटाप, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, लाईसैंस, दो एटीएम कार्ड लूटकर फरार हो गए थे। जिस पर थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज किया था। उक्त मामले को गंभीरता से देखते हुए एसएसपी कंवरदीप कौर, एसपी (डी) विशालजीत सिंह, डीएसपी (डी) सर्बजीत राय के नेतृत्व सीआईए स्टाफ पुलिस ने वारदात को ट्रेस करना शुरू किया।
जिसमें हर तरह वारदात की जांच की और काफी व्यक्तियों से पूछताछ की गई। वारदात वाली जगह पर कैमरों की जांच व फोरांसिक तरीकों से मामले की पड़ताल करने के बाद सामने आया कि फायनांस कंपनी के एक कर्मचारी ने अपने गांव के करणदीप सिंह पुत्र शिंदरपाल व कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा पुत्र सोहन सिंह निवासी चक्क राओके हठार थाना लखोके बहिराम जिला फिरोजपुर व साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।
जिस पर सीआईए स्टाफ पुलिस ने आरोपी करणदीप सिंह पुत्र शिंदरपाल निवासी रत्ता खैड़ा थाना वैरोके जिला फाजिल्का को गिरफतार कर 10 हजार रूपये की नकदी बरामद की। इस दौरान सीआईए स्टाफ एएसआई सुरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ धक्का कालोनी से आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा पुत्र सोहन सिंह निवासी चक्क राओके हठार थाना लखोके बहिराम जिला फिरोजपुर को 315 बोर देसी पिस्तौल सहित गिरफतार किया।

जिस पर थाना सिटी में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा ने फायनांस कंपनी से लूटी नकदी में से 10 हजार रूपये बरामद करवाए है। आरोपियों ने कबूला कि बीते 3-4 दिन पहले भिंडर कला जिला मोगा से 25 हजार रूपये की लूटपाट की थी। इसी तरह 3 माह पहले शराब का ठेका पंजेके जिला फिरोजपुर से करिंदे से 1500 रूपये व एक मोबाइल फोन छीना था।
वहीं 5 दिन पहले गोलू का मोड़ गुरू हरसहाए से 6700 रूपये की लूट की थी। करीब 3 माह पहले गुरू हरसहाय जिला फिरोजपुर से सीडी डीलक्स मोटरसाईकिल लूटा था। इसी तरह 4 माह पहले जीवा राय समीप गुरू हरसहाय फिरोजपुर से मोटरसाईकिल सीडी डीलक्स लूटा था। करीब 7 माह पहले गांव बूरवाला जिला फाजिल्का से मोटरसाईकिल सप्लैंडर लूटा था। करीब 5-6 माह पहले निधाना समीप गुरू हरसहाय से मोटरसाईकिल बजाज सीटी-100 लूटा था। करीब 2 माह पहले सहानवाला समीप जलालाबाद से मोटरसाईकिल प्लसर लूटा था। इसी तरह बीती 3 मार्च को मोगा से लुधियाना रोड़ पर ट्रक रोककर ड्राईवर से 2100 रूपये की लूटपाट की थी।