
14 मार्च को बद्दी में होगा भव्य कार्यक्रम
बददी/सचिन बैंसल: महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बद्दी के भाई बहनों के ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी बद्दी सेवा केंद्र से शुरु हो कर बद्दी लाईट चौक, बरोटीवाला चौक, स्वराज माजरा, बद्दी साई मार्ग होते हुए बिलांवाली, हाउसिंग बोर्ड व अमरावती चौक पहुंची वहां से वापस सेवा केंद्र तक आए। इस दौरान भगवान शिव के नारों से पूरा बद्दी क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। प्रभात फेरी सेवा केंद्र के संचालिका शुकंतला बहन की अगुवाई में निकाली गई। जिसमें बीडीएनडीए की टीपीसी गणेश लाल, पार्थ भाई, रूपेश, रामलाल, मनीष, गोरखनाथ, सुनिता, नीलम, शीला ठाकुर, श्वेता, रीतू, किरण, कमला, सोहन लाल, राज कुमार, रामपाल, शेषदत्त, मनोज, वंदना, संजीवनी, रामा आदि ने भाग लिया।
बद्दी सेवा केंद्र की संचालिक शुकतला बहन ने बताया कि प्रभात फेरी अगले रविवार तक बद्दी बरोटीवाला, शिवालिक नगर, वर्धमान, हाउसिंग बोर्ड फेस वन, फेज टू अमरावती आदि क्षेत्र व साथ लगते गांव में परिभ्रमण करेगी। 14 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य एक भव्य कार्यक्रम बह्मा कुमारी सेवा केंद्र बद्दी में सुबह 11 से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें सोलन सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका सुषमा दीदी शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य की जानकारी देंगी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, परमात्मा का सत्य परिचय के बारे में बताया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।