
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में कलयुगी इश्क़ देखने को मिला है, इसने पवित्र रिश्ता तार-तार कर दिया। यहां एक चाचा ने अपनी ही भतीजी को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पता चला कि पिछले कई सालों से चाचा और भतीजी में प्रेम संबंध चल रहा था। भतीजी की शादी हो गई लेकिन बावजूद इसके चाचा से संबंध बरकरार बना रहा। अब किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई, जिसके बाद चाचा सोचने लगा कि प्रेमिका भतीजी ने इश्क में धोखा किया है। इसके बाद चाचा ने भतीजी को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है।
बुलंदशहर जनपद के कोतवाली शिकारपुर के गांव हमीरपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से चाचा और भतीजी में प्रेम-प्रसंग चल रहा था लेकिन इश्क में धोखा होने पर चाचा ने भतीजी को चाकुओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर देख जिला अस्पताल से दिल्ली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था. दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान भतीजी की मौत हो गई।
जांच में पता चला कि भतीजी की शादी और 2 बच्चों के बाद चाचा से अवैध संबंध कायम रहे थे. कई बार दोनों के परिजनों ने एक-दूसरे को समझाया था लेकिन बावजूद इसके इश्क का भूत दोनों के सर से उतरने का नाम नही ले रहा था. आज दोनों की प्रेम कहानी का अंत हो गया. प्रेमी हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस ने प्रेमिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
उधर हत्या आरोपी प्रेमी अपने किए पर पछता रहा है और पुलिस हिरासत में है. पूरे मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि अवैध संबंध में प्रेमिका की हत्या हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।