
ऊना/सुशील पंडित: सन्तोषगढ़ के साथ लगते गांव मलूकपुर की महिलाओं ने बढ़ रही महगाई को लेकर केंद्र की सरकार को घेरा। महिलाओं का कहना है कि आज हम मज़बूरन यह संघर्ष करना पड़ रहा है जबकि पूरी दुनिया में महिला दिवस मनाया जा रहा है ओर महिलाओं द्वारा मुक्काम हासिल करने की गाथाएं सुनाई जा रही है वहीं हिन्दोस्तान की महिलाओं को मंहगाई की मार के चलते संघर्ष करना पड़ रहा है, हाथ मे सिलेंडर ओर अन्य खाद्य सामग्री लिए यह महिलाएं महगाई को केंद्र की सरकार की नाकामी करार बताते हुए बोल रही थी केन्द्र सरकार सिर्फ ओर सिर्फ पूजीपतियों की सरकार है इनको आम जनता से कुछ लेना देना नही है आम जनता को यह सिर्फ वोट लेने के समय ही याद करती है बाकी समा सिर्फ पूजीपतियों को कैसे मुनाफा दिलाया जाए सिर्फ इसी पे काम करती है।महिलाओं का महगाई पे नकेल न लगा पाना केन्द्र की मंशा पे शक पैदा करता है और उनका कहना है कि वह आज दिल्ली में जाकर भले ही किसानों का साथ न दे पा रही हों लेकिन वह दिल से किसानो के साथ है और आज के दिन किसान मोर्चे को महिलाएं ही संभालेगी हम सब उनके साथ है इस अवसर पर महिलाओं के साथ आल इंडिया किसान सभा ऊना के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह,धर्म सिंह,लखबीर सिंह,सर्वजीत सिंह,कर्मजोत सिंह,मनजीत कोर,रंजीत कोर,सीमा,जोगिन्दर कोर,हरमीत कोर,गुरबक्श कोर,बलबीर कोर,दर्शन कोर,कर्म कोर,परमजीत कौर, सुखपाल कोर,किरण,सीमा,रीना,निष्मीत कोर,इन्द्रप्रीत कोर,अमनदीप कोर,मनिन्दर कोर,बलजीत कोर,अनु शर्मा,प्रवीण, गुरमीत कोर,धर्म कोर,निर्मल कोर,निम्मो,बलविन्द्र कोर आदि उस्थित हुए।